हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया शुरू - taja samachar

सब जूनियर और जूनियर के लिए चार एज ग्रुप बनाए गए हैं. पिछली बार जहां चयन प्रक्रिया में 300 के करीब तैराकों ने भाग लिया था. वहीं,  इस बार 476 तैराकों ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया है.

नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

By

Published : May 25, 2019, 7:27 PM IST

झज्जर: 36वीं सब जूनियर और 46वीं जूनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा टीम की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बहादुरगढ़ की एचएल सिटी की चैम्पियंस एक्वेटिक एकेडमी में प्रदेश भर के तैराक ट्रायल देने के लिए आए हैं. सब जूनियर और जूनियर के लिए चार एज ग्रुप बनाए गए हैं. पिछली बार जहां चयन प्रक्रिया में 300 के करीब तैराकों ने भाग लिया था. वहीं, इस बार 476 तैराकों ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया है.

नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया शुरू, क्लिक कर देखें वीडियो.

भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ सह सचिव अनिल खत्री भी इस मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि 26 से 30 जून तक गुजरात के राजकोट में सब जूनियर और जूनियर नेशनल स्विमिंग चैम्पियनशिप होनी है. उसके लिए हरियाणा के तैराकों का चयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई और फ्री स्टाईल के साथ इंडिविजुअल मेडल के लिए भी तैराकों का चयन किया जाना है. उन्होनें कहा कि पिछली बार नेशनल में हरियाणा के तैराकों ने बेहतर प्रर्दशन किया था और इस बार पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हरियाणा के तैराक ज्यादा मेडल हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details