हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक सीट पर JJP उम्मीदवार बोले- ये सीट किसी परिवार की जागीर नहीं - rohtak seat

प्रदीप देसवाल ने पहली बार जिले में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रदीप देवास

By

Published : Apr 21, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 5:10 PM IST

झज्जर:जेजेपी से टिकट मिलने के बाद प्रदीप देसवाल पहली बार जिले के जेजेपी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहतक सीट किसी की जागीर नहीं है. वो भी उस परिवार की जिसने कभी किसी का भला नहीं किया.

'लोकसभा सीट किसी परिवार की जागीर नहीं'

'हरियाणा प्रदेश से तय होता था प्रधानमंत्री'
इस दौरान प्रदीप देवास ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय था जब हरियाणा प्रदेश से देश का प्रधानमंत्री तय होता था और आज एक समय है जब जवानों को गोलियों से भून दिया जाता है. लेकिन पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.

पीएम मोदी पर प्रदीप देवास का तंज

'चुनाव दंगल में विपक्ष को चित करने का दम'
वहीं जेजेपी प्रत्याशी ने कहा कि उनकी जिंदगी में ना कोई ऐब है और न ही कहीं बट्‌टा लगा है. जिसके दम पर वो चुनावी दंगल में खड़े हैं. इतना ही नहीं अपने सामने किसी भी प्रत्याशी को चित करने का दम रखते हैं.

Last Updated : Apr 21, 2019, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details