हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस ने बताया यातायात के नियमों का पालन क्यों जरूरी है - हरियाणा पुलिस

बहादुरगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने गवर्नमेंट कॉलेज के छात्रों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता प्रदान के लिए कराया सेमिनार आयोजन.

पुलिस ने यातायात के नियमों को लेकर सेमिनार का किया आयोजन

By

Published : Aug 6, 2019, 3:27 PM IST

बहादुरगढ़: राजकीय महाविद्यालय में ट्रैफिक पुलिस ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों से अवगत करवाया. कॉलेज में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों से अवगत करवाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी.

पुलिस ने यातायात के नियमों को लेकर सेमिनार का किया आयोजन

'हर साल डेढ़ लाख युवा हादसे में गवा देते हैं जान'
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि देश में हर साल यातायात नियमों की जानकारी नहीं होने के कारण करीब डेढ़ लाख युवा हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं. इन हादसों को रोकने के लिए हम सभी को यातायात के नियमों की जानकारी होनी चाहिए. लोग अगर यातायात के नियमों का पालन सड़क पर वाहन चलाते समय व पैदल चलते समय करेंगे तो अवश्य ही हादसों में कमी आएगी.

ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की अपील
पुलिस ने विद्यार्थियों से ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने और ट्रैफिक रूल्स की जानकारी आमजन को पहुंचाने की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details