झज्जर: तीन दिन पहले झज्जर के डायमंड चौक पर एक घर में घुसकर एक महिला से हथियारों के बल पर लूटने के प्रयास किया. इस मामले को झज्ज पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में झज्जर के ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी एक आरोपी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन पर रिमांड पर लिया है.
घर में घुसकर की थी लूट की कोशिश
जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले झज्जर के डायमंड चौक पर कंचन टुटेजा नामक की एक महिला जब अपनी दुकान से घर वापिस आ रही थी, तो उसी दौरान बाइक पर सवार कुछ बदमाश उनेके पीछे लग गए. जैसे ही महिला कंचन डायमंड चौक स्थित अपने मकान में घुसी तो उसके पीछे ही ही ये बदमाश भी घर में घुस गए.
झज्जर में महिला से लूट की कोशिश करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा इससे पहले की कंचन कुछ समझ पाती इन लुटेरों में से एक ने रिवाल्वर निकाल ली और महिला की कनपटी पर लगाते हुए उससे घर में रखे रुपये, ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान की मांगने लगे. महिला कंचन ने उसी समय शोर मचा दिया और पकड़े जाने के डर से बदमाश वहां से भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ेंःRTI खुलासा: 9 साल में लोकायुक्त की 75% सिफारिशों पर सरकार ने नहीं की कार्रवाई
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
इस मामले में पुलिस ने झज्जर के ही मनीष पुत्र रोशन, सोएब पुत्र फिरोजखान और मंजीत पुत्र चरण सिंह को गिरफ्तार किया है. मामले का मुख्य आरोपी पवन अभी पुलिस पकड़ से बाहर बताया जाता है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा मौके पर छोड़ी गई बाईक को भी अपने कब्जे में लिया है. फिलहाल पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देखना होगा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से और किन-किन वारदातों का खुलासा हो सकता है.