हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपहरण की सूचना पर दौड़ती रही पुलिस, CCTV खंगाला को सामने आया सच - अपहरण

बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल से एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना ने पुलिस को जमकर छकाने का काम किया है.

सीसीटीवी में कैद वारदात

By

Published : May 16, 2019, 8:10 AM IST

झज्जरः बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल से बुधवार सुबह एक अजीब घटना सामने आई. जहां चोरी के एक केस में संदिग्ध आरोपी को सेक्टर-9 चौकी पुलिस की टीम ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस सिविल वर्दी में थी तो वहां अपहरण का शोर मच गया. बाद में थाना पुलिस ने दो घंटे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिर में पता चला कि ये कोई अपहरण नहीं बल्कि चौकी पुलिस की कार्रवाई थी.

पुलिस की कार्रवाई से लोगों को हुई गलतफहमी

दरअसल, शहर के रामनगर का रहने वाला अनिल देशवाल बुधवार की सुबह सिविल अस्पताल में बने ओएसटी सेंटर से दवा लेने गया था. वो झज्जर में बहुतकनीकी संस्थान की वर्कशॉप में कार्यरत है. ठीक इसी दौरान यहां सिविल ड्रेस में आए तीन लोगों ने उसे पहचानकर रिट्ज गाड़ी में बैठा लिया. उस दौरान वो विरोध कर रहा था, बाद में उन तीनों में से एक वापस आया और अस्पताल से अनिल की स्कूटी ले गया.

पढ़ेंःVIDEO: असावटी गांव का एक और वीडियो वायरल, देखिये कैसे प्रभावित हुआ मतदान

ऐसे में अस्पताल में शोर मच गया कि अपहरण हो गया है. इस सूचना पर शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. डीएसपी अजायब सिंह ने लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. पुलिस टीम यहां पर काफी समय तक कसरत करती रही. बाद में पता चला कि मामला ही कुछ और है.

पढ़ेंःरोहतक बूथ कैप्चरिंग: मनीष ग्रोवर, बीबी बत्रा पर केस दर्ज, 7 गिरफ्तार

ये था मामला
थाना पुलिस ने हाल ही में चोरी के एक मामले में अभियुक्त को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. पूछताछ में उसने चोरी का माल अनिल के पास होने की बात कही थी. इस पर पुलिस ने अनिल को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर वो नहीं गया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए अनिल को अपने साथ ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details