हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम ने देश के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल को किया देशवासियों को समर्पित, हर साल होगा 5 लाख मरीजों का उपचार

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान 300 एकड़ भूमि में फैले राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान पार्ट-2 के एक हिस्से में बनाया गया है. करीब 60 एकड़ में बनाए गए राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में हर साल करीब 5 लाख मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है.

By

Published : Feb 12, 2019, 10:56 PM IST

पीएम ने कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

झज्जर: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र का दौरा किया. जहां से उन्होंने झज्जर की कैंसर संस्थान समेत कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत की. पीएम ने झज्जर के बादसा में बने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को देश को समर्पित किया.


यह संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के झज्जर परिसर में निर्मित अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल सह शोध केंद्र होगा. करीब 2035 करोड़ रुपये से तैयार यह अस्पताल पब्लिक फंड से बनी सबसे बड़ी अस्पताल परियोजना है.

पीएम ने कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया


राष्ट्रीय कैंसर संस्थान 300 एकड़ भूमि में फैले राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान पार्ट-2 के एक हिस्से में बनाया गया है. करीब 60 एकड़ में बनाए गए राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में हर साल करीब 5 लाख मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है.


वहीं इस दौरान राष्ट्रीय कैंसर संस्थान झज्जर में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओपी धनखड़ और रोहतक के सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details