हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन शुरू, पहली किस्त में मिलेंगे 2 हजार रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 15, 2019, 9:10 PM IST

झज्जर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. बहादुरगढ कृषि विभाग में रेवेन्यू और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक भी हुई. बैठक में पटवारियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिए गए.

आपको बता दें कि गांव के हिसाब के किसानों की लिस्ट भी दी गयी है. अब पटवारियों को इस लिस्ट के आधार पर ही किसानों का पंजीकरण करना है. इसके लिए विभाग ने 20 फरवरी तक का टारगेट दिया है ताकि 25 फरवरी तक पंजीकरण डिटेल्स को ऑनलाइन किया जा सके. उसके बाद ही सम्मान निधि की किस्त किसान के खाते में आएगी.

किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन शुरू

इस किसानों को मिलेगी पेंशन
इस बारे में उपमंडल कृषि अधिकारी सुनील कौशिक ने बताया कि 2 हैक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को इस योजना में सालाना 6 हजार की वित्तिय मदद दी जाएगी.

ये किसान इस योजना से रहेंगे महरूम
उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी, चेयरमैन और 10 हजार रुपये से ज्यादा पेंसन लेने वाले और इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details