झज्जर: लॉकडाउन के दौरान बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों ने गोल घेरे भी बनाए हैं लेकिन लोग सोशल डिस्टेंस बिल्कुल भी नहीं रख रहे हैं.
एक तरफ जहां जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर कोरोना वायरस के फैलने से बचने के लिए तमाम बंदोबस्त किए जा रहे हैं वहीं झज्जर जिले की आम जनता सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बिल्कुल भी जागरूक नहीं है. सुबह के समय बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी के सामने कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइनें देखने को मिली साथ ही काफी भीड़ इकट्ठी हुई दिखाई दी.
यहां पर राशन की दुकानों के सामने नगर परिषद के कर्मचारियों ने गोल दायरे भी लगाए हैं ताकि लोग एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी रखकर सामान खरीद सकें लेकिन लोग एक दूसरे से दूर रहना मुनासिब नहीं समझ रहे. ऐसे में लोगों को स्वयं कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों में रहने की आवश्यकता है क्योंकि इस वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय ही खुद को दूसरों के संपर्क में आने से रोकना है.
ये भी पढे़ं-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी