झज्जर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज हम अपना हक नहीं मांगेंगे तो कब मांगेंगे. एसवाईएल आज हमारी जरूरत है, हमारे खेत सूखे पड़े हैं, पशु प्यासे हैं. हमें पानी की आवश्यकता है और आज पंजाब को बड़ा दिल करके हरियाणा का हक देना चाहिए.
धनखड़ ने कहा कि जो विपक्ष एसवाईएल को लेकर धरने देता था, सड़कें जाम करता था , आज वो विपक्ष इस मुद्दे पर क्यों चुप है. सच्चाई ये है कि विपक्ष की मंशा ठीक नहीं है. विपक्ष राजनीति की मंशा से काम कर रहा है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो आंदोलन खत्म करें, जब सरकार खुले मन से बात कर रही है.