हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: रास्ता नहीं मिला तो तिलमिलाए बुजुर्ग ने एक-एक कर गिराई आधा दर्जन बाइक - झज्जर

मंगलवार को झज्जर से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग गुस्से में आकर गली में खड़ी बाइकें गिराता दिख रहा है. बुजुर्ग गली में खड़ी ढेर सारे वाहनों से इतना परेशान हो गया कि उसने सारी बाइकों और स्कूटियों को एक-एक करके गिरा दिया.

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

By

Published : Jul 2, 2019, 3:28 PM IST

झज्जर: मंगलवार को शहर से एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया, जहां एक वाहन चालक को जब अपनी गली में घुसने का रास्ता नहीं मिला तो उसने गली में ही खड़े आधा दर्जन टू-व्हीलर सड़कों पर गिरा दिए. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

घटना झज्जर के बैंक रोड़ पर स्थित आईडीबीआई बैंक के पास की है. बता दें कि इस मार्ग पर कई कोचिंग सेंटर है. इन दिनों सरकारी भर्तियों को लेकर बेरोजगारों द्वारा की जा रही रिटर्न टेस्ट की तैयारियों के चलते इन कोचिंग सेंटरों पर पढ़ने वालों की भीड़ लगी रहती है. यहां पढ़ने वाले अनगिणत बच्चे अपनी स्कूटी या फिर बाइकों पर सवार होकर आते है.

इसी के चलते वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग को गली में जाने का रास्ता नहीं मिला तो आवेश में आकर उसने सभी टू-व्हीलरों को दनादन गली में ही बीच रास्ते गिरा दिया.

अब जिन टू-व्हीलरों को व्यक्ति ने आवेश में आकर गिराया था, उनमें एक महिला की स्कूटी भी थी. इसी महिला ने व्यक्ति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details