हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nikki Yadav Murder Case: शादी का दबाव बनाने पर हत्या कर फ्रिज में छिपाई बॉडी, निक्की के पिता बोले- आरोपी को मिले मौत की सजा - दिल्ली में हरियाणा की बेटी की हत्या

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद फिर से एक युवती का शव फ्रिज में मिला है. हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव खेड़ी में किया जाएगा. निक्की यादव की उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने (Jhajjar Nikki Yadav murdered in Delhi) दिल्ली में गला घोट कर हत्या कर दी थी.

Nikki Yadav Murder Case Jhajjars Nikki Yadav murdered in Delhi Shraddha Walker Murder Case Delhi
झज्जर के खेड़ी गांव में होगा निक्की का अंतिम संस्कार

By

Published : Feb 15, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 3:36 PM IST

निक्की के पिता ने आरोपी साहिल को मौत की सजा देने की मांग की है.

झज्जर: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड का जख्म एक बार फिर से हरा हो गया है. ताजा मामला भी दिल्ली का ही है, जहां लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की गला घोट कर हत्या कर दी और उसका शव कई दिन तक अपने ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया. निक्की यादव हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी की रहने वाली थी. घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार और गांव में मातम का माहौल है. निक्की के पिता ने आरोपी साहिल को मौत की सजा देने की मांग की है.

आरोपी को मौत की सजा देने की मांग: झज्जर की बेटी निक्की की हत्या की जानकारी मिलने के बाद से ही उसके परिवार और गांव में मातम का माहौल है. दिल्ली पुलिस ने निक्की के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. परिजन आज सुबह ही निक्की के शव को लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. वहीं निक्की के पिता सुनील कुमार ने आरोपी साहिल को भी मौत की सजा देने की मांग की है. निक्की यादव का अंतिम संस्कार आज उसके पैतृक गांव खेड़ी में किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार साहिल और निक्की यादव के बीच गहरी दोस्ती थी. इसी बीच निक्की को साहिल की 10 फरवरी को शादी होने के बारे में पता चल गया था. इसके बाद निक्की शादी का दबाव बना रही थी, इसके चलते आरोपी साहिल ने उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि निक्की को इस बात का पता चला तो उसने इस शादी का विरोध किया, क्योंकि वह साहिल से शादी करना चाहती थी. साहिल का परिवार इसके लिए राजी नहीं था. साहिल भी अपने परिवार वालों के खिलाफ नहीं जाना चाहता था.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में फिर श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना, शादी का दबाव बनाने पर की गर्लफ्रेंड की हत्या, फ्रिज में छिपाई बॉडी

दिल्ली पुलिस की जांच के अनुसार, शुरुआत पूछताछ में पता चला है कि साहिल ने 8 या 9 फरवरी को युवती को मिलने के लिए कश्मीरी गेट इलाके में बुलाया था. पुलिस का दावा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई थी. इसी बीच साहिल ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद ​फ्रिज में छुपाया निक्की का शव: हत्या करने के बाद वह निक्की के शव को कार में लेकर मितराऊं गांव में अपने ढाबे पर गया और यहां फ्रिज में उसके शव को छिपा दिया. दिल्ली पुलिस ने 14 फरवरी की सुबह साहिल के ढाबे में रखे फ्रिज से शव को बरामद कर लिया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल में रखवाया गया है.

पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर साहिल ने युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को फ्रिज में क्यों छुपाया हुआ था? क्या साहिल इस युवती के शव को श्रद्धा की तरह ही टुकड़ों में काटने के बाद ठिकाने लगाने की फिराक में था? इन्हीं सवालों की लंबी फेहरिस्त दिल्ली पुलिस के पास है. पुलिस आरोपी साहिल से इस संबंध में पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि साहिल गहलोत निक्की यादव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहा था.

ये भी पढ़ें:रोहतक में मनीष हत्याकांड: पुलिस की गिरफ्त में आया घटना में शामिल एक और आरोपी, भेजा गया जेल

ऐसे हुई साहिल और निक्की की दोस्ती: पुलिस पूछताछ के दौरान साहिल ने खुलासा किया है कि वर्ष 2018 में वो एसएससी की तैयारी कर रहा था. इसके लिए उत्तम नगर में कोचिंग के लिए जाता था. निक्की यादव हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी की रहने वाली थी. वह उत्तम नगर में मेडिकल की तैयारी करने के लिए जाती थी. दोनों अक्सर एक ही बस से जाते थे. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इसके बाद साहिल ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में डी फार्मा कोर्स में दाखिला लिया था.

उसी यूनिवर्सिटी में निक्की ने भी इंग्लिश ऑनर्स में दाखिला ले लिया. दोनों ग्रेटर नोएडा में एक साथ रहने लगे थे. इस दौरान वे ऋषिकेश आदि जगहों पर घूमने भी गए. लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने-अपने घर लौट गए. लॉकडाउन खुलने के बाद दोनों फिर से उत्तम नगर इलाके में ही किराए पर रहने लगे. दिसंबर 2022 में साहिल के परिजनों ने उसका रिश्ता किसी और लड़की के साथ तय कर दिया.

डाटा केबल से गला घोट कर की हत्या: बताया जा रहा है कि साहिल उस लड़की से शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन अपने परिजनों के दबाव में वह शादी के लिए तैयार हो गया. लेकिन उसने निक्की को इस बारे में नहीं बताया. किसी तरह निक्की को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद 9 फरवरी को साहिल ने निक्की को मिलने के लिए बुलाया. जब निक्की ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और साहिल ने अपनी कार में रखे डाटा केबल से निक्की का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को फ्रिज में रखकर लॉक कर दिया.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र जेल अधीक्षक को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated : Feb 15, 2023, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details