हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस कुआं, BJP खाई और आम आदमी पार्टी स्वीमिंग पूल, अब लोग तय करें जाना कहां है: नवीन जयहिंद - झज्जर में नवीन जयहिंद

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचार के लिए झज्जर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

naveen jaihind constituency jhajjar

By

Published : Sep 29, 2019, 6:29 PM IST

झज्जर:हरियाणा में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. नेताओं ने अपने चुनाव दौरे भी तेज कर दिए हैं और विपक्षियों पर आरोप गढ़ना भी शुरू कर दिए हैं. हरियाणा में आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद झज्जर पहुंचे. इस समय उनके साथ राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद थे.

'बीजेपी का खूंटा पाड़ने को तैयार जनता'
हरियाणा में आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कांग्रेस और बीजेपी को लेकर करारा तंज कसा है. नवीन जयहिंद ने कहा कि कांग्रेस कुआं, बीजेपी खाई और आम आदमी पार्टी स्वीमिंग पूल है. अब लोगों को तय करना है कि उनको कहां जाना है. हरियाणा में जतना बीजेपी का खूंटा पाड़ने के लिए तैयार है.

नवीन जयहिंद का बयान, देखें वीडियो

'आप' का हरियाणा में दिल्ली मॉडल
साथ ही आम आदमी पार्टी दिल्ली के मॉडल को लेकर हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर रही है. दिल्ली मॉडल पर बोलते नवीन जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काम किए हैं. लेकिन हरियाणा में खट्टर सरकार ने कांड किए हैं. मुख्यमंत्री 2014 के मेनिफेस्टो को पढ़ नहीं सकते हैं.

ये भी पढे़ं:-नूंह: वोटर केयर अभियान की हुई शुरुआत, लोगों का बताया गया वोट का महत्व

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. पार्टी ने अब तक अपने 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने प्रदेश भर में चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अभी तक हरियाणा में कोई दौरा नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details