झज्जर: बाढड़ा से जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने प्रदेश की जनता से विपक्ष के बहकावे में न आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेता जनता को भ्रमित कर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं. जिससे उन्हें सचेत रहने की आवश्यकता है.
नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने चुनाव से पहले जनता से जो भी वादा किया था उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के जेजेपी के वादे पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है. जो भी वादे बाकि हैं वो भी जल्द ही पूरे कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में नशे को जड़ से खत्म करेगा नारकोटिक्स ब्यूरो: अनिल विज
उन्होंने यह भी कहा कि एचटेट परीक्षा को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला काफी गंभीर थे. जो बच्चें एचटेट की परीक्षा देने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर जाया करते थे, उनकी परेशानी को समझते हुए दुष्यंत ने एचटेट परीक्षा के सेंटर को भी जिले में ही दिए जाने का फैसला लिया. उस पर भी सरकार ने फैसला ले रखा है.
नैना चौटाला ने सभी पांचों जिलों की पार्टी पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती को लेकर टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि वो सरकार की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने महिला पदाधिकारियों को उनके सम्पर्क में रहने के लिए अपना टेलीफोन नंबर भी जारी किया है.