झज्जर: सांसद धर्मबीर सिंह बहादुरगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार बीजेपी लोकसभा से भी ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल करेगी.
विपक्ष के 'महागठबंधन' का बीजेपी को मिलेगा फायदा: सांसद धर्मबीर सिंह - जीत का दावा
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां भी जीत हासिल करने की जुगत में जुट गईं है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह बहादुरगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने जीत का दावा किया और विरोधियों पर निशाना साधा.
झज्जर पहुंचे सांसद धर्मबीर सिंह
बीजेपी में शामिल होने की जुगत में लगे कैंडिडेट
वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष तो बचा ही नहीं है और उनके जो कैंडिडेट है वो इस जुगत में लगे हैं कि किसी तरह उन्हें बीजेपी में जगह मिल जाए.
'महागठबंधन का बीजेपी को मिलेगा फायदा'
वहीं विपक्ष के महागठबंधन के कयासों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अगर हरियाणा में महागठबंधन करेगा तो उसका भी फायदा बीजेपी को होगा.
Last Updated : Jun 24, 2019, 2:45 PM IST