हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वीडियो - पीएनबी बैंक लूट झज्जर

झज्जर की बैंक में बदमाश हथियार लहराते हुए घुसते हैं और कुछ ही समय में पूरी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

miscreants looted pnb bank captured in jhajjar
झज्जर में बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटी बैंक, देखें वीडियो

By

Published : Oct 21, 2020, 7:33 PM IST

झज्जर: आपने बैंक लूटने के इस तरह के सीन फिल्मो में जरूर देखेंगे होंगे, लेकिन अब ये मंजर आप झज्जर के बैंक में देख सकते हैं. झज्जर के गांव मच्छरौली में बदमाश पीएनबी बैंक में दिन-दहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बदमाश बैंक में हथियार लहराते हुए आते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं.

बदमाश किस प्रकार से सिर और चेहरे पर काला कपड़ा ढांपकर बैंक में घुसते है और कैसे पूरी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. बदमाशों में बैंक में फायरिंग भी की. जिसके बाद डरे सहमे लोग जमीन पर बैठ गए. बदमाश भय का माहौल इस कदर बना देते हैं कि बैंक में मौजूद सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाकर सबकुछ देखते रहे हैं.

झज्जर में बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वीडियो

घटना के दौरान इन्हीं बदमाशों का एक साथी हथियार लेकर सीधा कैशियर के पास जाता है और वहां पर रखे नोटों के बंडलों को निकलता है. सभी नोटों के बंडलों को लेकर अपने साथी को दे देता है और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वीडियो में नोटों का बंडल कैशियर से लिए जाने के बाद एक बदमाश का चेहरा भी वीडियो में दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें:-स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स बनेंगे आत्मनिर्भर! चंडीगढ़ में 1600 रेहड़ी वालों को मिला लोन

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. हर कोई इस घटना की चर्चा कर रहा है और दिनदहाड़े इस घटना से ये तो साबित हो गया कि बदमाशों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं था. पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details