झज्जर: आपने बैंक लूटने के इस तरह के सीन फिल्मो में जरूर देखेंगे होंगे, लेकिन अब ये मंजर आप झज्जर के बैंक में देख सकते हैं. झज्जर के गांव मच्छरौली में बदमाश पीएनबी बैंक में दिन-दहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बदमाश बैंक में हथियार लहराते हुए आते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं.
बदमाश किस प्रकार से सिर और चेहरे पर काला कपड़ा ढांपकर बैंक में घुसते है और कैसे पूरी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. बदमाशों में बैंक में फायरिंग भी की. जिसके बाद डरे सहमे लोग जमीन पर बैठ गए. बदमाश भय का माहौल इस कदर बना देते हैं कि बैंक में मौजूद सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाकर सबकुछ देखते रहे हैं.
झज्जर में बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वीडियो घटना के दौरान इन्हीं बदमाशों का एक साथी हथियार लेकर सीधा कैशियर के पास जाता है और वहां पर रखे नोटों के बंडलों को निकलता है. सभी नोटों के बंडलों को लेकर अपने साथी को दे देता है और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वीडियो में नोटों का बंडल कैशियर से लिए जाने के बाद एक बदमाश का चेहरा भी वीडियो में दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें:-स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स बनेंगे आत्मनिर्भर! चंडीगढ़ में 1600 रेहड़ी वालों को मिला लोन
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. हर कोई इस घटना की चर्चा कर रहा है और दिनदहाड़े इस घटना से ये तो साबित हो गया कि बदमाशों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं था. पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया.