झज्जर: उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि हरियाणा का बजट चहुमुंखी विकास का और समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को लाभांवित करने वाला होगा.
उन्होंने कहा कि देश के बजट की तरह हरियाणा का बजट भी समाज के हर व्यक्ति के विकास का बजट होगा.विपुल गोयल एचएल सिटी की स्पोर्ट्स एकेडमी का निरिक्षण करने आए थे. यहां उन्होंने हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से चलाई जा रही स्विमिंग एकेडमी का निरीक्षण किया.
विपुल गोयल बोले- बजट समाज के हर वर्ग को लाभांवित करने वाला होगा
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि हरियाणा का बजट चहुमुंखी विकास का और समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को लाभांवित करने वाला होगा.
इनेलो के साथ नहीं होगा गठबंधन: गोयल
विपुल गोयल ने इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की बात से साफ इंकार कर दिया है. गोयल का कहना है कि इनेलो अपने कार्यकर्ताओं को रोकने और अपने सरवाईवल के लिए गठबंधन की बात कर रही है. गोयल ने कहा कि भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी है और वो गठबंधन नहीं करेगी.
लोकसभा-विधानसभा चुवाव एक साथ नहीं होंगे: गोयल
गोयल ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों के एकसाथ होने की संभावना से भी इंकार किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव और लोकसभा के चुनाव अलग-अलग होंगे.
उद्योगों का जमकर विकास हुआ है: गोयल
गोयल ने हरियाणा में उद्योगों के विकास को लेकर भी विपक्ष को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्योगों का जमकर विकास हुआ है और पूरा डाटा ऑनलाईन भी है. औद्योगिक विकास और निवेश को लेकर विपक्ष केवल आधारहीन बात कर रहा है.