हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी के बाद झज्जर पहुंचा टिड्डी दल, गांव में की जा रही मुनादी

रेवाड़ी के बाद टिड्डी दल झज्जर पहुंच गया है. जहां किसान खेतों से थाली और ताली बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

locust attack in jhajjar haryana
रेवाड़ी के बाद झज्जर पहुंचा टिड्डी दल

By

Published : Jun 27, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 4:02 PM IST

झज्जर:एक बार फिर हरियाणा में टिड्डी दल प्रवेश कर चुका है. ये टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है. करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लंबा ये टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है.

टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना से किसानों में अफरा-तफरी का माहौल है. टिड्डियों को भगाने के लिए और अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान खुद खेतों में उतर आए हैं. किसान थाली और ताली बजाकर टिड्डी दल को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके कई उपकरणों के शोर से भी टिड्डी दल को भगाने की कोशिश की जा रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं सूचना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है. अधिकारियों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए ग्रामीणों की मदद से मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. बता दें कि झज्जर के सुबाना, नेयोला और तुम बाहेड़ी गांव में इस वक्त किसान टिड्डी दल को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि 10 किमी. लंबे और 6 किमी. चौड़े क्षेत्र में फैले टिड्डी दल ने 5 घंटे तक नारनौल-रेवाड़ी के 30 से ज्यादा गांवों में 1 हजार एकड़ से अधिक फसल को नुकसान पहुंचाया. विशेषज्ञों के मुताबिक टिड्‌डी दल पाकिस्तान से आया है.

ये भी पढ़िए:आखिर क्यों खतरनाक है टिड्डी दल? जानिए टिड्डियों का पूरा जीवन चक्र

गौरतलब है कि राजस्थान में कहर बरपाने के बाद टिड्‌डी दल सबसे पहले महेंद्रगढ़ के नारनौल पहुंचा, जहां करीब 4 घंटे आसमान में मंडराने के बाद ये देर शाम रेवाड़ी पहुंचा. जिसके बाद अब टिड्डी दल झज्जर के कई गांव में पहुंच चुका है. जहां से इन्हें भगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने टिड्डी दल के हमले को लेकर ट्वीट किया है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details