हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: किशोरी सम्मान और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ - झज्जर मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना शुभारंभ

सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महिला, किशोरी सम्मान और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ किया. जिलास्तरीय योजना शुभारंभ कार्यक्रम में झज्जर के डीसी जितेंद्र कुमार ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने निशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरित किए.

kishori samman and chief minister milk gift scheme launched in haryana
किशोरी सम्मान और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ

By

Published : Aug 5, 2020, 3:53 PM IST

झज्जर:बुधवार को झज्जर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया गया. जिलास्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में झज्जर के डीसी जितेंद्र कुमार ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन के साथ ही अब स्वाभिमान के साथ समाज को नई दिशा देने में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है.

गौरतलब है कि प्रदेश भर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. इस दौरान राज्यमंत्री कमेल ढांडा भी मौजूद रहीं.

झज्जर लघु सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीसी जितेंद्र कुमार ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को फ्री सैनिटरी नैपकिन और फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरित किए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य विकास के मूल मंत्र हैं और इसी सिद्धांत पर चलते हुए हरियाणा सरकार की ओर से इन दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है.

ये भी पढ़िए:'ना उम्मीदवार मायने रखता है ना सिंबल, प्रदेश सरकार के काम पर वोट डालेगी जनता'

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि महिलाओं, किशोरावस्था, शिशुओं में अनिमिया जैसे रोग के कारण स्वास्थ्य हानि न हो. इसके लिए सरकार की ओर से विभागीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बाल स्वास्थ्य लाभ सहित महिला स्वालंबन पर सरकार का विशेष फोकस है.

महिला एवं किशोरी सम्मान योजना

डीसी जितेंद्र कुमार ने महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के कल्याण और स्वस्थ जीवन के लिए बीपीएल परिवारों की 10 से 45 वर्ष की महिलाओं और बालिकाओं को सरकार की ओर से निशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना

डीसी ने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह के 6 दिन सुगंधित दूध मुहैया करवाया जाएगा. आंगनबाड़ी केंद्र में सभी बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली महिलाओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मिलीलीटर प्रतिदिन के हिसाब से फोर्टिफाइड सुगंधित मिल्क पाउडर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details