झज्जर:बुधवार को झज्जर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया गया. जिलास्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में झज्जर के डीसी जितेंद्र कुमार ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन के साथ ही अब स्वाभिमान के साथ समाज को नई दिशा देने में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश भर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. इस दौरान राज्यमंत्री कमेल ढांडा भी मौजूद रहीं.
झज्जर लघु सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीसी जितेंद्र कुमार ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को फ्री सैनिटरी नैपकिन और फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरित किए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य विकास के मूल मंत्र हैं और इसी सिद्धांत पर चलते हुए हरियाणा सरकार की ओर से इन दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है.
ये भी पढ़िए:'ना उम्मीदवार मायने रखता है ना सिंबल, प्रदेश सरकार के काम पर वोट डालेगी जनता'