हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: JJP की गांव यात्रा शुरू, दुष्यंत टटोलेंगे ग्रामीणों की नब्ज

जेजेपी की गांव यात्रा शुरू हो चुकी है. कानोंदा गांव से दुष्यंत ने यात्रा का शुभारंभ किया.

झज्जर: JJP की गांव यात्रा शुरू, दुष्यंत टटोलेंगे ग्रामीणों की नब्ज

By

Published : Jul 25, 2019, 2:58 PM IST

झज्जर: जेजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव से पार्टी की गांव यात्रा का शुभारंभ किया. इस गांव यात्रा के जरिए दुष्यंत चौटाला ग्रामीणों की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं.

दुष्यंत ने लगाई चौपाल

कानोंदा गांव में दुष्यंत ने चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद किया. उन्होंने लोगों से उनकी फसल, बच्चों की शिक्षा और रोजगार से जुड़े विषयों पर चर्चा की. वहीं लोगों ने भी दुष्यंत चौटाला के सामने पीने के पानी की समस्या और गंदे पानी की निकासी की समस्या के बारे में बताया.

मीडिया से बात करते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज भी प्रदेश के गांव में सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी और गंदे पानी की निकासी की है. सरकार को इन समस्याओं को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

दुष्यंत ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया. पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार को प्रदेश के युवाओं को निजी सेक्टर की नौकरियों में 75% का आरक्षण देना चाहिए. उन्होंने हरियाणा सरकार से भी आंध्र प्रदेश सरकार की तर्ज पर स्थानीय युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details