बहादुरगढ़:बिजली और पानी की किल्लत को लेकर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. जेजेपी कार्यकर्ता बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए और शहर के बीच से गुजरने वाले दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने शहर के लाल चौक पर मटके फोड़कर सरकार के प्रति अपना रोष जाहिर किया.
मटका फोड़ प्रदर्शन करते JJP कार्यकर्ता खाली पड़े जलघर
दरअसल बहादुरगढ़ में इन दिनों बिजली और पानी की किल्लत के चलते आम लोग बेहद परेशान हैं. बहादुरगढ़ शहर और आसपास के गांव में पीने के पानी की सप्लाई तीन-चार दिन में एक बार हो रही है. पानी सप्लाई करने वाले मुख्य जलघर के टैंक खाली पड़े हैं. आम लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.
लोगों के समय से नहीं मिल रही बिजली
इतना ही नहीं बिजली व्यवस्था का भी बुरा हाल है. बिजली के लंबे-लंबे कट लगने और बार-बार लाइन में फॉल्ट आने के कारण लोग बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में विफल साबित हुई है. इसलिए मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ा है.