हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा झज्जर मेडिकल कॉलेज का मुद्दा, धरने पर बैठे छात्रों ने विपक्ष का जताया आभार - झज्जर वर्ल्ड कॉलेज छात्रों की सरकार से मांग

अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों का कहना था कि उन्हें अभी तक नेताओं की घोषणा और आश्वासन ही मिले हैं. धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ. हालांकि विधासभा में उनकी समस्याओं को उठाने के लिए छात्रों ने विपक्ष का धन्यवाद किया है.

धरने पर बैठे छात्रों ने विपक्ष का जताया आभार

By

Published : Nov 8, 2019, 10:57 AM IST

झज्जरःवर्ल्ड कॉलेज के आंदोलित छात्र-छात्राओं ने उनका मामला विधानसभा में उठाने पर हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का आभार जताया है.

उन्होंने कहा है कि उन्हें नई सरकार से उम्मीद है कि सरकार उनके हक में जल्द ही कोई निर्णय लेगी. आंदोलित छात्रों ने ये भी कहा है कि विधानसभा में विपक्ष ने उनके मसले पर सवाल उठाए. जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने जिस तरह से इस मामले में जवाब दिया है उससे ऐसा लगता है कि उन्हें दूसरे कॉलेजों में जल्द ही समायोजित कर दिया जाएगा.

'आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला'
अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों का कहना था कि उन्हें अभी तक नेताओं की घोषणा और आश्वासन ही मिले हैं. धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ. इसलिए जब तक उन्हें किसी अन्य कॉलेजों में शिफ्ट नहीं कर दिया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नई सरकार से बहुत सी उम्मीदें है, लेकिन बेहतर यहीं हो कि हरियाणा सरकार समय रहते उनकी समस्या का निदान कराए.

विधानसभा में गूंजा झज्जर मेडिकल कॉलेज का मुद्दा

जल्द समाधान करे सरकार
कॉलेज प्रबन्धन की अनदेखी के चलते पहले ही उनका काफी समय खराब हो चुका है. उनके एग्जाम नजदीक है. ऐसे में समय रहते उन्हें दूसरे कॉलेजों में नहीं भेजा गया तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा. छात्रों ने कहा कि बेहतर हो कि सरकार इस मामले का समाधान जल्द से जल्द कराए.

ये भी पढ़ेंः गांव मसाना रांगड़ान के स्कूल में टीचरों की कमी, अभिभावकों ने खोला मोर्चा

जारी रहेगा धरना
बता दें कि झज्जर के गिरावड़ गांव के पास वर्ल्ड कॉलेज के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रबन्धन द्वारा उचित सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने को लेकर कॉलेज प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोलें हुए है.

उन्होंने केन्द्र और प्रदेश में आला अधिकारियों को मेल डालकर इच्छा मृत्यु की इजाजत तक मांग रखी है. लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. अब छात्रों का कहना है कि ये ठीक है कि सीएम ने इस मामले में पहल कर उनके पक्ष की बात की है, लेकिन जब तक उन्हें किसी अन्य कॉलेज में शिफ्ट नहीं कर दिया जाता तब तक उनका झज्जर में धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details