हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में जमकर बरसे बदरा, लोगों को गर्मी से मिली राहत - झज्जर समाचार

झज्जर में अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. पिछले काफी दिनों से लोग इस तपती धूप और लू से परेशान थे. रविवार को हुई इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.

jhajjar weather pleasant by rain
झज्जर में बारिश से मौसम सुहावना

By

Published : May 31, 2020, 5:38 PM IST

झज्जर:रविवार का दिन झज्जर के लोगों के लिए काफी राहत भरा रहा है. दोपहर में अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. दोपहर होते-होते ये बादल बारिश में बदल गए. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बारिश से तापमान में गिरावट आई है.

रविवार की बारिश झज्जर के लोगों के लिए जहां गर्मी से राहत भरी देने वाली रही, वहीं दूसरी ओर इस बारिश से गलियों में पानी भर गया. गलियों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन लोग इस तपा देने वाली गर्मी में गलियों में भरी भरे पानी की समस्या को भूलकर बारिश का आनंद लेते नजर आए.

लोगों को गर्मी से मिली राहत

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से काफी गर्मी हो गई थी. इस तपती धूप और लू के थपेड़ों से लोग काफी परेशान थे. लोगों का घर से निकलना भी दुस्वार हो गया था, लेकिन ये रविवार की बारिश लोगों के लिए राहत बनकर आई है. इस बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम खुशगवार हो गया है. बारिश के बाद लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूमकर ठंडे मौसम का आनंद उठाते नजर आए.

ये भी पढ़ें:-सोनीपत शराब घोटाले में नया मोड़, भूपेंद्र के साथ शराब तस्करी में शामिल दो साथी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details