झज्जर:रविवार का दिन झज्जर के लोगों के लिए काफी राहत भरा रहा है. दोपहर में अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. दोपहर होते-होते ये बादल बारिश में बदल गए. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बारिश से तापमान में गिरावट आई है.
रविवार की बारिश झज्जर के लोगों के लिए जहां गर्मी से राहत भरी देने वाली रही, वहीं दूसरी ओर इस बारिश से गलियों में पानी भर गया. गलियों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन लोग इस तपा देने वाली गर्मी में गलियों में भरी भरे पानी की समस्या को भूलकर बारिश का आनंद लेते नजर आए.