हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: झज्जर पुलिस ने 5,924 वाहनों का काटा चालान, 478 लोग गिरफ्तार - झज्जर पुलिस 5924 वाहन चालान

झज्जर पुलिस लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के चालान कर रही है. अब तक झज्जर पुलिस ने करीब 5924 वाहनों के चालान किए, वहीं पुलिस ने अबतक करीब 237 वाहनों को इंपाउंड भी किया है.

Jhajjar police cut 5924 challan of 24 lakhs during lockdown
झज्जर पुलिस ने 5,924 वाहनों का काटा चालान, 478 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2020, 12:01 PM IST

झज्जरःकोरोना महामारी से निपटने के लिए झज्जर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों पर रोकथाम के लिए झज्जर पुलिस ने जिले को पूरी तरह सील कर दिया है. इतना ही नहीं दिल्ली के तमाम बॉर्डर तो सील किए हैं साथ ही साथ कच्चे रास्तों को भी सील कर दिया है. इस दौरान जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ झज्जर पुलिस पुलिस ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

24 लाख 70 हजार का काटा चालान

लॉकडाउन के दौरान झज्जर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान झज्जर पुलिस ने 24 मार्च से लेकर अब तक 478 आरोपी पकड़े हैं. इसके अलावा 5,924 वाहनों के चालान काटे गए हैं. साथ ही 237 वाहनों को इंपाउंड भी किया है. लॉकडाउन के दौरान झज्जर पुलिस ने करीब 24 लाख 69 हजार 800 रुपये के चालान किए हैं.

झज्जर पुलिस ने 5,924 वाहनों का काटा चालान, 478 लोग गिरफ्तार

कच्चे रास्ते भी सील

ट्रैफिक इंचार्ज बलजीत सिंह ने बताया कि झज्जर जिले में 50 से ज्यादा नाके लगाए गए हैं. साथ ही दिल्ली के सभी बॉर्डर सील किए हैं. इस दौरान जो लोग कच्चे रास्तों से दिल्ली में आवाजाही कर रहे थे उन सभी रास्तों को बंद कर दिया है. बलजीत सिंह का कहना था कि पहले उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया समझाया भी लेकिन कुछ लोग अभी भी लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिनसे पुलिस सख्ती से निपट रही है.

ये भी पढ़ेंःगुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1415 लोगों के काटे चालान, 730 पर FIR दर्ज

दिल्ली मंडी से संबंधित कोरोना केस

बता दें कि 1 सप्ताह पहले झज्जर जिला पूरी तरह से करोना मुक्त था, लेकिन सप्ताह के अंत तक झज्जर जिले में कोरोना संक्रमित के मामले 74 हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर कोरोना संक्रमित मामले दिल्ली से संबंधित है. दिल्ली की आजादपुर मंडी से ही झज्जर में कोरोना संक्रमण फैला था जो, लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए झज्जर पुलिस अब और अलर्ट हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details