झज्जर: वैश्विक महामारी में झज्जर जिले का बहादुरगढ़ शहर सबसे अधिक प्रभावित रहा है. यहां पर अब तक 77 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, लेकिन बहादुरगढ़ की जनता के सहयोग से और जिला प्रशासन की बेहतर मॉनिटरिंग से कोरोना संक्रमण को अब काफी हद रोक दिया गया है.
यहां आपको बता दें कि मजबूत सुरक्षा तंत्र के साथ बहादुरगढ़ की जनता के धैर्य व दृढ़ संकल्प से कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड होने पर पूरी तरह से रोक लग पाई है और केवल दिल्ली से जुड़े संक्रमित व्यक्ति और उनके परिजन ही कोरोना से प्रभावित हुए हैं. जो अब धीरे-धीरे ठीक भी हो रहे हैं.
एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण का फैलाव किसी भी स्थिति में ना होने पाए, इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही कोरोना संक्रमण का फैलाव सीधे तौर पर किसी को भी प्रभावित न करे, इसके लिए निरंतर प्रभावित कॉलोनियों का सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है.
म्हारी दुकान के माध्यम से बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड कवर किए जा रहे हैं, जिसमें लोगों को ताजा सब्जियों का वितरण करवाने के साथ ही मास्क व सैनेटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं.
एसडीएम ने सेक्टर-6 में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सार्थक मुहिम के तहत बनाए गए सब्जी संग्रहण केंद्र का दौरा भी किया. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव के तहत डीसी जितेंद्र कुमार व एडीसी उत्तम सिंह के निर्देशानुसार प्रभावी ढंग से कार्य हो रहे हैं.