हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में टिड्डी दल के अटैक को लेकर प्रशासन पहले से ही तैयार था- ADC - jhajjar news

शनिवार सुबह झज्जर जिले में टिड्डी दल ने जबरदस्त हमला किया. टिड्डी दल की चपेट में आधा दर्जन से अधिक गांव आए. टिड्डी दल के हमले में फसलों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन अतिरिक्त जिला उपायुक्त का कहना है कि प्रशासन टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रयासरत है.

jhajjar district administration on locust attack
jhajjar district administration on locust attack

By

Published : Jun 27, 2020, 5:26 PM IST

झज्जर:राजस्थान के बाद अब टिड्डी दल ने हरियाणा में अपना आक्रमण कर दिया है. रेवाड़ी से होकर टिड्डी दल झज्जर पहुंचे फिर गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद. झज्जर में करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में टिड्डी दल ने खेतों पर हमला बोला. जिससे किसानों की ज्वार, बाजरा जैसी फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने किसानों की आवाज उठाई और जमीनी स्तर पर हालातों का जायजा लिया. साथ ही साथ किसानों की मुआवजे और मदद की मांग को प्रशासन और सरकार के सामने रखा. जिसके बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में आया और ईटीवी भारत हरियाणा के कैमरे पर मौजूदा स्थिति का ब्योरा दिया.

झज्जर में टिड्डी दल के अटैक को लेकर प्रशासन पहले से ही तैयार था- ADC

अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने बताया कि प्रशासन को टिड्डी दल के आगमन की सूचना जैसे ही मिली प्रशासन तुरंत प्रभाव से एक्टिव हुआ और रात को ही जिला उपायुक्त ने कैंप कार्यालय पर आपात बैठक भी बुलाई. जिसके बाद सभी संबंधित खंडों के सरपंचों से सामंजस्य बनाते हुए मुनादी भी करवाई.

ये भी पढ़ें-झज्जर: आधे घंटे में सैकड़ों एकड़ फसल चट कर गया टिड्डी दल, 'वक्त रहते प्रशासन ने नहीं की तैयारी'

साथ ही ग्रामीणों को कहा गया कि वो अपने-अपने खेतों में मौजूद रहें. इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी भी प्रशासन की तरफ से गांव-गांव में भेजे गए. अतिरिक्त उपायुक्त की मानें तो उन्होंने टिड्डी दल से निपटने के लिए डी.जे की व्यवस्था भी कराई थी जिसके परिणाम स्वरूप वो किसानों की फसलों को बचाने में कामयाब रहे.

आपको बता दें कि शनिवार सुबह टिड्डी दल ने झज्जर जिले में दस्तक दी थी. किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. जिसके बाद किसानों ने अपनी समस्या को मीडिया के सामने रखा. किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते प्रयास किए होते तो उनकी फसल बर्बाद ना होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details