झज्जर: जिले में किसी भी रूप से भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. ये आदेश जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत सूचना ही मान्य होगी और अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोना को लेकर भ्रामक प्रचार व अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जिला उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रशासन समय अनुसार आदेश पारित कर रहा है. ऐसे में भ्रामक सूचना से विकट स्थिति पैदा हो सकती है. झूठी और भ्रामक सूचनाओं से आम जनता में भ्रम की स्थिति पैदा ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सावधान व सतर्क है.