हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: जलभराव को लेकर DC ने की अधिकारियों के साथ बैठक - झज्जर जलभवार बैठक

झज्जर में बारिश के बाद होने वाले जलभराव से जनता को परेशानी ना हो, इसके लिए डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को जलभराव नहीं होने देने के आदेश दिए.

jhajjar dc meeting with officials regarding water logging
झज्जर: जलभराव को लेकर DC ने की अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Aug 14, 2020, 4:50 PM IST

झज्जर: डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बरसात के कारण झज्जर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. पानी निकासी प्रबंधों की मॉनिटरिंग संबंधित विभाग द्वारा की जाए. डीसी शुक्रवार को झज्जर जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हुई बरसात के मद्देनजर पानी निकासी की स्थिति के बारे अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. जिस दौरान उन्होंने ये आदेश अधिकारियों को दिए.

डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिले के चारों एसडीएम झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी और बादली उपमंडल में जलभराव की स्थिति पर पूर्ण नजर रखें और जलभराव के कारण आमजन को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए समाधान सुनिश्चित करें. डीसी ने जनस्वास्थ्य और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संबंधित एसडीएम और शहरी निकाय अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए बरसाती पानी की निकासी के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा न हो पाए.

ये भी पढ़िए:'ठेकेदारों पर खनन विभाग के 500 करोड़ बकाया, नहीं चुकाने पर प्रॉपर्टी होगी अटैच'

डीसी ने बैठक में कहा कि जरूरत और प्राथमिकता के अनुरूप सिंचाई और जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पंप सैट चालू रखे जाएं. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगरपरिषद के कार्यकारी अभियंता और नगरपालिका क्षेत्र में संबंधित एमई और ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित एसडीएम के सहमति से ही पंप सैट लगाकर पानी निकासी के प्रबंध किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details