झज्जर: डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बरसात के कारण झज्जर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. पानी निकासी प्रबंधों की मॉनिटरिंग संबंधित विभाग द्वारा की जाए. डीसी शुक्रवार को झज्जर जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हुई बरसात के मद्देनजर पानी निकासी की स्थिति के बारे अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. जिस दौरान उन्होंने ये आदेश अधिकारियों को दिए.
डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिले के चारों एसडीएम झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी और बादली उपमंडल में जलभराव की स्थिति पर पूर्ण नजर रखें और जलभराव के कारण आमजन को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए समाधान सुनिश्चित करें. डीसी ने जनस्वास्थ्य और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संबंधित एसडीएम और शहरी निकाय अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए बरसाती पानी की निकासी के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा न हो पाए.