झज्जर:हरियाणा के झज्जर में टेलर द्वारा महिला से छेड़छाड़ का मामला (Woman molested by Tailor Jhajjar) सामने आया है. घटना मेन बाजार इलाके की है. आरोप है कि कपड़े का माप देने पहुंची महिला से टेलर द्वारा छेड़छाड़ किया गय है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा दुकानदार फरार हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, छारा चुंगी की रहने वाली एक महिला बाजार में खरीदारी करने आई थी. इसके बाद वो एक टेलर की दुकान में वो कपड़े की माप देने के लिए पहुंची. महिला का आरोप है कि उसने टेलर से माप लेने की कही तो उसने छेड़छाड़ शुरू कर दिया. टेलर की इस हरकत से नाराज महिला ने अपने परिवार वालों को फोन कर मार्केट बुला लिया. परिजनों के दुकान पर पहुंचते ही मारपीट की नौबत आ गई.
मामला बढ़ता देख किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा दुकानदार मौका देखकर फरार हो गया. इस दौरान पुलिस कप्तान वसीम अकरम डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हो पाया. फिलहाल भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न घटे इसके लिए पुलिस ने हर सिलाई सेंटर पर सीसीटीवी लगाने के आदेश दिए हैं.