झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले में बुधवार रात गोरिया गांव में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका शव (woman hanging dead body) मिला. ससुराल पक्ष का कहना है कि नव विवाहिता साक्षी ने आत्महत्या की है. वहीं मायका पक्ष ने डायल 112 पर ससुराल पक्ष पर हत्या करने की शिकायत की है. शिकायत के बाद झाड़ली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
साक्षी के चाचा के मुताबिक अप्रैल में ही उसकी शादी मोनू पुत्र रण सिंह गांव गोरिया में हुई थी. जिसके बाद से ही लगातार उसके ससुराल के लोग दहेज को लेकर साक्षी के साथ मारपीट करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि साक्षी के ससुराल वाले उनसे गाड़ी की मांग कर रहे थे. उनका आरोप है कि साक्षी के ससुराल पक्ष हत्या करके फांसी पर टांग दिया है. वहीं उन्हें सूचना भी आस-पड़ोस के लोगों ने दी है.
ये भी पढ़ेंसिरफिरे आशिक ने महिला के पूरे परिवार में लगाई आग, जिंदा जली एक बच्ची की मौत