झज्जर: अब तक कोरोना के कहर से बचकर रहा झज्जर जिला भी अब इस महामारी की चपेट में आ गया है. झज्जर जिले में बीते दिन कोरोना के 5 पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद झज्जर जिला प्रशासन और भी सख्त हो गया है.
एक साथ 5 केस आने से मची हलचल
यह 5 केस दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े थे इसलिए राजधानी दिल्ली से सटी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां से किसी भी गाड़ी को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही. सभी गाड़ियों को यू-टर्न करवा कर वापस भेजा जा रहा है.
झज्जर जिले से राजधानी दिल्ली को जाने वाली करीब 10 सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली सरकार के कर्मचारी हरियाणा से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करते थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस हरियाणा आ रहे थे. रोजाना दिल्ली आने जाने वाले करीब 3000 से ज्यादा कर्मचारियों की पहचान की गई थी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 85
इन सभी कर्मचारियों के पास भी अब रद्द कर दिए गए हैं यानि लॉकडाउन के बाद दिल्ली पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग, बैंक कर्मचारी को पहले आई कार्ड दिखाकर हरियाणा की सीमा में एंट्री करने की छूट गई थी, लेकिन अब वैलिड पास वाले व्यक्तियों की एंट्री भी बैन कर दी गई है. वहीं मंडी में काम करने वाले सभी आढ़तियों, फल और सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ रेहड़ी लगाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.