हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'जनता की घेरेबंदी में तो कभी भी फंस सकता हूं, सरकार की घेरेबंदी में कतई नहीं' - aap

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर से भाजपा को चुनौती दे डाली है. पूर्व सीएम ने कहा  सख्त लहजे में कहा है कि वह जनता द्वारा की गई घेरेबंदी में तो कभी भी फंस सकते है, लेकिन सरकार की घेरेबंदी में कतई फंसने वाले नहीं हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा

By

Published : Mar 3, 2019, 8:22 PM IST

झज्जर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर से भाजपा को चुनौती दे डाली है.पूर्व सीएम ने कहा सख्त लहजे में कहा है कि वह जनता द्वारा की गई घेरेबंदी में तो कभी भी फंस सकते है, लेकिन सरकार की घेरेबंदी में कतई फंसने वाले नहीं हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में केवल जनहित के काम किए हैं. यहीं वजह है कि वह किसी भी झूठे आरोप की धमकी से कतई डरने वाले नहीं है. पूर्व सीएम हुड्डा रविवार को शहीद विक्रांत के घर संवेदना व्यक्त करने के बाद झज्जर के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे.

भूपेंंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा

हुड्डा ने मीडिया के माध्यम से शहीद परिवारों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की. हुड्डा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर अपने इन साढ़े चार सालों के कार्यकाल में कोई भी नई परियोजना हरियाणा के अंदर शुरू न किए जाने का भी बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके दस वर्ष के शासनकाल में हरियाणा के भीतर जहां शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने के लिए काम किए गए थे, वहीं प्रदेश में कई हजार करोड़ रूपये का औद्योगिक निवेश भी हुआ था, लेकिन अब तो लगता यही है कि सरकार ने इस दिशा में कोई काम ही नहीं किया है.

रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों के लिए शुरू की गई लाखों-करोड़ों रूपये की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि यह सभी परियोजनाएं कांग्रेस शासनकाल की हैं जिन्हें बंद कर रखा था, उन्हें अब चुनाव नजदीक आते शुरू करने का काम किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा में कांग्रेस सभी दस लोकसभा सीटें जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details