हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में तेज आंधी ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, कई स्थानों पर गिरे पेड़ और टूटे खंभे - झज्जर मौसम अपडेट

भिवानी में शनिवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन दोपहर होते-होते लोगों के लिए ये राहत से आफत बन गई.

Heavy rains in Jhajjar made people difficult
Heavy rains in Jhajjar made people difficult

By

Published : Jun 20, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 8:28 PM IST

झज्जर: जिले में जहां कल का तापमान 40 डिग्री के आसपास था वहीं आज हुई बारिश ने तापमान घटा दिया है. झज्जर में शनिवार को हुई बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं यही राहत दोपहर बाद आफत बन गई. क्योंकि दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ बरसात तो जरूर आई, लेकिन वो लोगों के लिए केवल परेशानी का सबब बन गई. अनेक स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूट गए.

इस दौरान शहर में बिजली भी गुल हो गई. शहर में बिजली गुल होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. बाद में जब तेज हवाओं के साथ अंधड़ ने अपना रुख दिखाया तो उसके बाद लोगों को ये परेशानी असहनीय हो गई.

झज्जर में तेज आंधी ने लोगों की बढ़ाई मुश्किले, देखें वीडियो

लोग बिजली के लिए विभाग में अपने फोन लगाते रहे, लेकिन वहां से भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. शनिवार को बरसात से जहां लोग थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद कर रहे थे, वहीं उम्मीद उनके लिए परेशान का सबब बन गई. उमस से पूरे दिन लोग परेशान रहे, अंधड़ से गिरे पेड़ और बिजली के खंभों की वजह से उनकी परेशानी और बढ़ गई.

ये भी पढ़ें-खेती को आसान बनाने के लिए कृषि लागत और मूल्य आयोग ने तैयार की 6 कार्य समूह की रिपोर्ट

Last Updated : Jun 20, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details