झज्जर: जिले में जहां कल का तापमान 40 डिग्री के आसपास था वहीं आज हुई बारिश ने तापमान घटा दिया है. झज्जर में शनिवार को हुई बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं यही राहत दोपहर बाद आफत बन गई. क्योंकि दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ बरसात तो जरूर आई, लेकिन वो लोगों के लिए केवल परेशानी का सबब बन गई. अनेक स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूट गए.
इस दौरान शहर में बिजली भी गुल हो गई. शहर में बिजली गुल होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. बाद में जब तेज हवाओं के साथ अंधड़ ने अपना रुख दिखाया तो उसके बाद लोगों को ये परेशानी असहनीय हो गई.