ऋषिकेश/झज्जर: गंगा में लोगों के डूबने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला राम झूला के नाव घाट का है. यहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक छात्र गंगा में नहाते समय बह (Haryana student drowned in Ganga) गया. एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे छात्र की तलाश कर रही है.
एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवान (SDRF Incharge Kavindra Sajwan) ने बताया कि शनिवार, यानी 24 सितंबर को 6 छात्र मेडिकल कैंप के लिए रुड़की और हरिद्वार में आए थे. ये लोग रविवार शाम को लक्ष्मणझूला क्षेत्र घूमने पहुंचे. रामझूला के नाव घाट में गंगा में नहाने के लिए उतरे. तभी एक छात्र का पैर फिसला और वो गंगा में जा (student drowned in Ganga) गिरा. जब तक उसके साथी उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक वो गंगा में ओझल गया. जिसे देख उनके होश उड़ गए.