हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: एसडीएम ऑफिस का एक कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव - झज्जर एसडीएम ऑफिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

झज्जर एसडीएम ऑफिस में सोमवार को एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. एसडीएम ऑफिस के 64 कर्मचारियों में से 33 का रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से टेस्ट किया गया जिसमें ये कर्मचारी संक्रमित मिला है.

jhajjar Corona update
jhajjar Corona update

By

Published : Aug 31, 2020, 3:19 PM IST

झज्जर: जिले में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से गिरकर 85.9 प्रतिशत हो गया है. अब तक जिले में 50 हजार 118 लोगों के टेस्ट किये गए हैं जिनमें से 1198 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग लगातार रैपिड एंटीजन टेस्ट करवा रहा है. सोमवार को बहादुरगढ के एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों का भी टेस्ट करवाया गया जिसमें एसडीएम ऑफिस का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित कंप्यूटर ऑपरेटर को छुट्टी देकर क्वारंटाइन कर दिया गया है.

झज्जर एसडीएम ऑफिस का एक कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, देखें वीडियो.

एसडीएम हितेंदर शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए लगातार टेस्ट कराए जा रहे है. हॉस्पिटल के साथ अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सैम्पलिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि एसडीएम ऑफिस के 64 कर्मचारियों में से 33 का टेस्ट किया गया जिसमें एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

वहीं एसडीएम हितेंदर शर्मा ने भी खुद आगे आकर अपना टेस्ट करवाया. उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि, कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जिले में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखने, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की लगातार अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details