झज्जर: हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक गीता भुक्कल ने इन दिनों कांग्रेस सहित दूसरे दलों के नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है. भुक्कल ने कहा कि ठीक ऐसी ही भगदड़ अब भाजपा में भी मचने वाली है. भाजपा में पिछले काफी लंबे समय से जुड़ा पार्टी का कार्यकर्ता नाराज है. बीजेपी के कार्यकर्ता दूसरे दलों के संपर्क में हैं.
'बीजेपी का मूल कैडर अन्य पार्टियों के संपर्क में है' - दूसरे दलों के संपर्क में बीजेपी नेता
झज्जर विधायक गीता भुक्कल का बड़ा बयान सामने आया है. गीता भुक्कल ने बीजेपी के मूल कैडर के अन्य दलों के संपर्क में होने की बात कही है.
गीता भुक्कल, विधायक
झज्जर में अपने निवास स्थान पर मीडिया से रूबरू होते हुए भुक्कल ने कहा कि मौजूदा समय में हरियाणा के अन्दर कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. सीएम इस पर कुछ जवाब देने की बजाय उलटा जिन लोगों की हत्याएं हुई हैं. उनका क्राईम रिकॉर्ड खंगालने में लगे हैं. इस पर भुक्कल ने सीएम की कड़ी निंदा की.