हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'भाजपा के पांच साल कांग्रेस के दस साल पर भारी' - 'भाजपा के पांच साल कांग्रेस के दस साल पर भारी'

पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ.राकेश ने भाजपा को जनसेवा के रूप में अपनाया है. डॉ.राकेश ने कहा धारा 370 को हटाने के अच्छे परिणाम बहुत जल्द ही सामने आएंगे.

पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ.राकेश

By

Published : Aug 24, 2019, 10:05 AM IST

झज्जर: डॉ.राकेश ने हाल ही में झज्जर नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ पद से स्वेच्छिक सेवानिवृति लेकर भाजपा को जनसेवा के रूप में अपनाया है. डॉ.राकेश झज्जर क्षेत्र से अपनी मजबूत दावेदारी की ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने दो दिन पहले झज्जर पहुंचने वाली मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा के स्वागत के लिए भी अपने समर्थकों के साथ एक रोडमैप तैयार कर विशेष स्वागत की तैयारी की है.

पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ.राकेश ,देखें वीडियो

'भाजपा के पांच साल कांग्रेस के पिछले दस सालों पर भारी'
डॉ.राकेश ने कहा कि मौजूदा भाजपा शासन के पांच साल कांग्रेस के पिछले दस सालों पर भारी हैं. बेशक पूर्व सीएम हुड्डा के दस वर्ष के शासनकाल में रोहतक और झज्जर के विकास की बात पूरे हरियाणा में कही जाती हो,लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि इन पांच सालों में झज्जर का बेहतरीन विकास हुआ है. हालांकि उन्होंने इस मौके पर झज्जर की विधायक को जनहित और विकास की आवाज न उठाने के लिए संदेह के कठघरे में खड़ा किया,लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिर भी भाजपा सरकार ने झज्जर जिले में बिना किसी भेदभाव के विकास किया है.

धारा 370 हटाना था सबसे बेहतरीन कदम

झज्जर अपनी मजबूत दावेदारी की ताल ठोकते हुए डॉ.राकेश ने कहा कि आज भी झज्जर जिले में पानी निकासी की समस्या,सीवरेज सहित अन्य कई समस्याएं हैं. जिसके लिए यहां से ऐसा विधायक चुने जाने की जरूरत है जो जनहित के कार्यों को मजबूती के साथ लोगों को साथ लेकर उठा सके. उन्होंने केन्द्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए सबसे बेहतरीन कदम बताया. उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाने के अच्छे परिणाम बहुत जल्द ही सामने आएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details