झज्जर: डॉ.राकेश ने हाल ही में झज्जर नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ पद से स्वेच्छिक सेवानिवृति लेकर भाजपा को जनसेवा के रूप में अपनाया है. डॉ.राकेश झज्जर क्षेत्र से अपनी मजबूत दावेदारी की ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने दो दिन पहले झज्जर पहुंचने वाली मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा के स्वागत के लिए भी अपने समर्थकों के साथ एक रोडमैप तैयार कर विशेष स्वागत की तैयारी की है.
'भाजपा के पांच साल कांग्रेस के पिछले दस सालों पर भारी'
डॉ.राकेश ने कहा कि मौजूदा भाजपा शासन के पांच साल कांग्रेस के पिछले दस सालों पर भारी हैं. बेशक पूर्व सीएम हुड्डा के दस वर्ष के शासनकाल में रोहतक और झज्जर के विकास की बात पूरे हरियाणा में कही जाती हो,लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि इन पांच सालों में झज्जर का बेहतरीन विकास हुआ है. हालांकि उन्होंने इस मौके पर झज्जर की विधायक को जनहित और विकास की आवाज न उठाने के लिए संदेह के कठघरे में खड़ा किया,लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिर भी भाजपा सरकार ने झज्जर जिले में बिना किसी भेदभाव के विकास किया है.