झज्जर:मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बार फिर टिकरी बॉर्डर पर धरनारत किसानों के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने आंदोलनरत किसानों से चर्चा की. उन्होंने यहां किसानों के समर्थन में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भी शिरकत की.
'शांतिपूर्ण चल रहा किसान आंदोलन'
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि देश का अन्नदाता डेढ़ महीने से अपना घर छोड़कर सड़कों पर बैठा है, लेकिन सरकार उसकी मांगें मानने की बजाए, उसे तारीखों के फेर में उलझा रही है. किसान पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से इतने बड़े आंदोलन को चला रहे हैं, जो अपने आप में भारत में ही नहीं दुनिया में एक मिसाल है.
'किसान सरकार से टकराव नहीं चाहते'
उन्होंने कहा कि किसानों के संयम की इससे बड़ी मिसाल और क्या होगी कि 60 से ज्यादा किसानों की शहादत के बावजूद आंदोलनकारी किसानों ने अपना धैर्य नहीं छोड़ा. हुड्डा ने कहा कि वो लगातार टिकरी बॉर्डर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में धरने पर बैठे किसानों के बीच गए हैं. उनसे बातचीत से स्पष्ट है कि वो सरकार से किसी तरह का टकराव नहीं चाहते.