झज्जर: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर बात झज्जर की करें तो यहां भी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब झज्जर सरकारी अस्पताल के तीन डॉक्टर सहित 5 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेडिकल स्टाफ में कोरोना के मामूली लक्षण होने की बात कही है, लेकिन सरकारी अस्पताल के एक साथ 5 स्टाफ मेंबर को कोरोना होने से हड़कंप मच गया है.
सीएमओ का कार्यभार देख रहे संजय दहिया ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 5 मेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन कर उनका इलाज शुरू कर दिया है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट भी बनाई जा रही है. इन सभी लोगों की जांच की जाएगी और सभी को होम क्वारंटीन किया जाएगा.