झज्जर:बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट टू में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग का शुरुवाती कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. कहा ये भी जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर आग में फंसे हुए हैं, लेकिन कई घंटो की मशक्कत के बाद भी फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फैक्ट्री की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित लैबोरेट्री तक नहीं पहुंच पाए हैं.
एमआईई पार्ट टू में फ्री होल्ड प्लाट में बनी फैक्ट्री में क्रिएटिव हाईटैक नाम से कूलर बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. करीब साढ़े तीन बजे आग शुरू हुई, जिसकी सूचना मिलते ही झज्जर, रोहतक, बहादुरगढ़, सोनीपत और दिल्ली की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लगातार जुटी हुई हैं, लेकिन फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
फैक्ट्री में प्लास्टिक बॉडी के कूलर बनाये जाते थे और काफी मात्रा में तैयार कूलर भी रखे थे और कूलर बनाने का रॉ मैटिरियल भी फैक्ट्री में रखा हुआ था. प्लास्टिक में आग लगने से लगातार आग भड़क रही है.