हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का सिरदर्द बनी बंपर फसल! प्रशासन के आदेशों के बाद भी नहीं हुई खरीद - झज्जर

प्रदेश के किसानों के लिए अपनी सरसों की फसल को बेचना बड़ी आफत बन चुकी है. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की मार प्रदेश के किसानों को झेलनी पड़ रही है.

किसानों के लिए आफत बनी फसल खरीदी

By

Published : Apr 6, 2019, 11:42 PM IST

झज्जरः अपनी सरसों की फसल की खरीद को लेकर झज्जर के किसान काफी परेशान हैं. जिला प्रशासन के तय नियमानुसार अपनी सरसों बेच चुके सैंकड़ों किसानों की बची फसल को खरीदने के लिए शनिवार का दिन मार्केट कमेटी द्वारा तय किया गया था, लेकिन आज भी किसानों को मायूसी ही मिली.

नाराज हुए झज्जर के किसान

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने किसानों की सरसों खरीदने के लिए नियम बनाए थे. जिसके अनुसार एक एकड़ की साढ़े छह क्विंटल व कुल एक किसान की 25 क्विंटल सरसों ही सरकार द्वारा खरीदी जानी थी.

इसके लिए भी अलग-अलग इलाके के लिए दिन तय किए गए थे. जिले के किसान अपनी बाकी बची फसलों को लेकर बड़ी संख्या में किसान मंडी मे आए मगर उनकी खरीद नहीं हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details