झज्जर: बहादुरगढ़ में रेलवे लाईन के उत्तर में पूर्ण उत्तरी बाईपास की मांग को लेकर किसान लगातार धरने पर बैठे हैं. आज धरने का 29वां दिन है. धरने के समर्थन में आज धरनास्थल पर ही महापंचायत का आयोजन किया गया. दलाल खाप 84 की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में खापों के अलावा स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेन्द्र यादव ने भी धरने को समर्थन दिया है.
सरकार पर आरोप
योगेन्द्र यादव ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हरियाणा में किसानों की जमीन की लूट मची हुई है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि साल 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ही जमीनों का अधिग्रहण हो. कलेक्टर रेट पर 4 गुना मुआवजा दिया जाए और जमीन अधिग्रहण के लिए कम से कम एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए.