झज्जर: शुक्रवार को किसानों ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध (Farmer protest Dushyant Chautala Program) किया. हालांकि दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे के बाद का है, लेकिन किसान सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान किसानों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई.
खबर है कि पुलिस और किसानों में तनातनी हुई है. इसके चलते झज्जर पुलिस ने किसानों पर वॉटर कैनन (Water cannon on farmers Jhajjar) का इस्तेमाल किया. किसान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए काले झंडे लेकर पहुंचे थे. पुलिस बल ने किसानों को रोकने की कोशिश की तो किसान उग्र हो गए. बताया जा रहा है कि 150 से ज्यादा किसान कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद हैं.