झज्जर:शुक्रवार का दिन झज्जर जिले के लोगों के लिए सुखद रहा है. बीते करीब दो सप्ताह से लगातार झज्जर में बढ़ता कोराना का ग्राफ अब गिरता जा रहा है. शुक्रवार को न केवल कोरोना संक्रमण से कोई नया केस सामने नहीं आया बल्कि अभी तक संक्रमित पाए गए झज्जर के कोरोना मरीजों की सेहत में भी तेजी से सुधार आ रहा है. इस बात की जानकारी सीएमओ रणदीप पूनिया ने ने दी.
उन्होने कहा कि गांव सुलोधा निवासी दिल्ली पुलिसकर्मी अस्पताल में उपचार करवाने के बाद बुधवार को ठीक होकर वापिस आ गया, वहीं उसके परिजनों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. उसके माता-पिता, पुत्री और बेटी सहित चार लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. शुक्रवार को इन चारों लोगों को पीजीआई से छुट्टी दी शुरु कर दी है.
वहीं झज्जर में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए झज्जर के लाल खानी मौहल्ल के आढ़ती युवक और बहादुरगढ़ के विवेकानंद नगर निवासी फार्मासिस्ट की भी दो रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी. तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बात उनको भी छुट्टी दे दी जाएगी.