झज्जर: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी कड़ी में किसानों ने 18 फरवरी को रेल रोका कार्यक्रम का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए झज्जर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. झज्जर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के मद्देनजर कई मुख्य स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ नियुक्त किए हैं.
यहां-यहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिलाधीश ने 18 फरवरी के लिए झज्जर जिले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. जारी आदेश में ईटीओ उप आबकारी और कराधान आयुक्त(सेल्स) बहादुरगढ़ को बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और उनके साथ डीएसपी पवन कुमार को पुलिस अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है.
इसके अलावा आसौदा रेलवे स्टेशन पर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बहादुरगढ़ अत्तर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और उनके साथ डीएसपी राहुल देव को, डीघल रेलवे स्टेशन पर उपमंडल अभियंता लोक निर्माण विभाग बेरी आदिश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और उनके साथ डीएसपी नरेश कुमार को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया है.