झज्जर: पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने आमरण अनशन कर रहे वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की. स्टाफ की कमी को पूरा करने, उन्हें सुविधा देने की मांग को लेकर छात्र पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में आमरण अनशन कर रहे हैं. छात्रों से मुलाकात करने के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि छात्रों की सभी मांगें जायज हैं. सरकार को इनकी मांगें मान लेनी चाहिए.
'छात्रों के साथ बदसलूकी निंदनीय'
बता दें कि दो दिन पहले कृषि मंत्री ओपी धनखड़ इन छात्रों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके सिक्योरिटी गार्ड ने ओपी धनखड़ के सामने ही छात्र को थप्पड़ जड़ दिया था. दुष्यंत चौटाला ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि सरकार का ये रुख बर्दाश्त करने लायक नहीं है. दुष्यंत ने सरकार से इन छात्रों की मांग जल्द पूरा करने की मांग की.
छात्रों की मांगें जायज- दुष्यंत
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो संबंधित अधिकारियों से इस बारे में बातचीत करेंगे. पूर्व सांसद ने हैरानी जताते हुए कहा कि ना तो कॉलेज प्रशासन और ना ही सरकार ने इनकी बात सुनी. ये रवैया अच्छा नहीं है.