झज्जर:किसानों के समर्थन में अब दिव्यांग भी मैदान में कूद गए हैं. दिव्यांगों ने किसानों की मांग को पूरा करने के लिए सरकार से अपील की है. टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए डबवाली से एक दिव्यांग युवक साइकिल रिक्शा पर सवार होकर आया.
दिव्यांग सुखदेव की मानें तो कुछ दिन पहले उसे किसानों के कृषि कानून रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन की सूचना मिली थी. जिसके बाद 14 दिसंबर को वो अपनी साइकिल रिक्शा में सवार होकर टिकरी बॉर्डर पहुंचा. उसका ये भी कहना है कि था उसे चार रोज का वक्त लगा, लेकिन उसे खुशी है कि वो कम से कम अपना योगदान देने के लिए किसानों के बीच पहुंचा.