झज्जर: दीपेंद्र बेरी हलके के गांव छौछी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए विकास कार्यों को गिनवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल में हुआ एक भी काम आकर लोगों को बता दें. उन्होंने कहा कि सुबह नहा-धोकर सीएम खट्टर व उनके मंत्रियों का एक ही काम है कि दीपेंद्र के बारे में आज क्या कहा जाए.
देश और कश्मीर दोनों के हित में धारा 370 पर पुनर्विचार किया जाए: दीपेंद्र हुड्डा - सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने फिर दोहराया कि कश्मीर में धारा 370 पर पुर्नविचार होना चाहिए. यही देश और कश्मीर के हित में सही रहेगा. उन्होंने कहा कि बेशक ये उनके अपने निजी विचार हैं लेकिन वे अपनी पार्टी में कई बार इस मुद्दे पर अपनी यह राय दे चुके हैं.
रोहतक से अभी तक प्रत्याशी घोषित न किए जाने पर भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए सांसद ने कहा कि अगर पांच साल तक यहां काम किए होते तो आज भाजपा को प्रत्याशी तलाश करने में इतनी दिक्कत नहीं आती. यहां से उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपने विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी समर में उतर रहे हैं. जबकि भाजपा जात-पात से हटकर बात ही नहीं करती. उन्होंने समाज को बांटने का काम किया है.
भाजपा के घोषणा पत्र पर चुटकी लेकर दीपेंद्र ने कहा कि 2014 का घोषणा पत्र लाएं और जनता को उसमें से किया हुआ एक काम ही बता दें. उनका घोषणा पत्र केवल और केवल झूठ का पुलिंदा है. भाजपा का काम है कि राम मंदिर बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. उन्होंने भाजपा के 2047 तक के विजन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब घोषणा पत्र के काम 2047 तक पूरे होंगे तो भाजपा को वोट भी 2047 में ही मांगने चाहिए. दीपेंद्र ने बेरी हलके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया.