झज्जर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला बहादुरगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
भूपेंद्र हुड्डा पर दिग्विजय चौटाला के आरोप
दिग्विजय ने भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के पास सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के राज हैं और इन्हीं राजों का गलत दबाव बनाकर हुड्डा ने कमजोर टिकटें बांटी हैं. दिग्विजय चौटाला ने हुड्डा और सोनिया गांधी पर अमित शाह के इशारे पर चलते हुए काम करने के आरोप लगाए.
अशोक तंवर को जेजेपी में शामिल होने का न्योता
जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर को जेजेपी में शामिल होने का न्योता दिया. दिग्विजय ने कहा कि अशोक तंवर एक बड़े दलित नेता हैं. अगर वे जेजेपी में रहकर प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं, तो जननायक जनता पार्टी में उनका स्वागत है.