झज्जर:बीते दिनों कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद उनको दलाल का विरोध झेलना पड़ा और उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. अभी ये मामला ठंडा पड़ा भी नहीं था कि झज्जर से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी.
अब उनकी इस टिप्पणी के बाद धनखड़ खाप रोष में है. धनखड़ खाप के नेताओं से ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने बात की. धनखड़ खाप के लोगों का कहना है कि उन्होंने कुलदीप वत्स का विरोध करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. उन्होंने कहा कि अगर कुलदीप वत्स ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो धनखड़ खाप कुलदीप वत्स को किसी भी गांव में घुसने नहीं देगी.
'भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा तमाशा देख रहे थे'
इस दौरान धनखड़ खाप के लोगों ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में प्रचार के दौरान जिस समय कुलदीप वत्स और कुलदीप शर्मा ने विवादित बयान दिया उस समय पूर्व सीएम हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मंच पर बैठे थे. उनके सामने दलाल और धनखड़ गौत्र को अपमानित किया जा रहा था, लेकिन दोनों नेता चुपचाप मंच से तमाशा देख रहे थे.