हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने हटाए बैरिकेड्स - टिकरी बॉर्डर बैरिकेड्स हटाए गए

दिल्ली पुलिस ने टिकरी सीमा (दिल्ली-हरियाणा) और गाजीपुर सीमा (दिल्ली-यूपी) पर बैरिकेटिंग हटा दी है.

delhi-police-removed-barricades-tikri-border
टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने हटाए बैरिकेड्स

By

Published : Oct 28, 2021, 11:02 PM IST

झज्जर: दिल्ली पुलिस ने टिकरी सीमा (दिल्ली-हरियाणा) और गाजीपुर सीमा (दिल्ली-यूपी) पर बैरिकेटिंग हटा दी है. पुलिस ने लोगों की आवाजाही के लिए एक साइड से रास्ता खोल दिया है. जल्द से इसे ट्रैफिक के लिए भी खोला जा सकता है। रास्ता खुलने के बाद लोगों को राहत मिलेगी. गुरुवार को दिल्ली पुलिस और हरियाणा प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

बता दें कि दिल्ली-हरियाणा को आपस में जोडऩे वाले प्रमुख मार्गों पर किसानों ने पिछले 11 महीनों से डेरा डाला हुआ है. जिसके कारण यह रास्ते बंद हो चुके हैं. रास्ता बंद होने के कारण आस-पास के उद्योगों व रिहायश पर पडऩे वाले असर को मद्देनजर रखते हुए यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने मामला संज्ञान में लेते हुए हरियाणा सरकार को रास्ता खुलवाने को लेकर जवाब मांगा था. हरियाणा सरकार ने इसके लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया. कमेटी ने किसानों ने बातचीत की और मौके पर हालातों का जायजा लिया, जिसके बाद सामने आया कि यह रास्ता दिल्ली पुलिस की तरफ से बंद किया गया है.

अपडेट जारी है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details